July 18, 2025
Business Trends

L&T अब एयरोस्पेस में भी पूरी तरह उतरने को तैयार

विश्व में अंतरिक्ष बाजार 160 अरब डॉलर का, भारत में फिलहाल 13 अरब डॉलर का मार्केट
भारतीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने एयरोस्पेस में भी जाने की योजना बना ली है. लार्सन एंड टुब्रो को रेवेन्यू के हिसाब से भारतीय रक्षा उद्योग में सबसे बड़ी निजी कंपनी माना जाता है. पिछले साल में इसकी इकाई प्रिसिजन इंजीनियरिंग का कुल राजस्व बढ़कर 4,610 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जो इससे पहले की तुलना में 41 प्रतिशत तक अधिक था. एलएंडटी ने सरकारी स्वामित्व वाली एचएएल के साथ साझेदारी में एक पीएसएलवी बनाने की भी शुरुआत की है जो भारत का पहला निजी तौर पर निर्मित पीएसएलवी है.

इस पीएसएलवी का इसरो के लिए भी विशेष महत्व है. लार्सन एंड टुब्रो अन्य अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए भी सामान बना रही है. अब कंपनी की योजना एयरोस्पेस क्षेत्र में कारोबार विस्तार की है. एलएंडटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण रामचंदानी का कहना है कि हमारे पास तकनीक, महत्वपूर्ण प्रणालियों और उत्पादन का लंबा अनुभव है. वैश्विक लॉन्च व्हीकल बाजार अगले दस सालों में 160 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है और भारत इस दौरान अंतरिक्ष क्षेत्र में अपना दखल मूल्य 13 अरब डॉलर से बढ़ाकर 44 अरब डॉलर तक करना चाहता है.