Shahrukh, Ajay devgan और टाइगर को ‘जुबां केसरी’ पर नोटिस
दाने दाने में केसर का दम भरने वाले विज्ञापन को लेकर पर उठाए सवाल
जुबां केसरी बोलने वाले यानी नुकसानदायक पान मसाले का विज्ञापन करने वाले अभिनेताओं को सरकारें तो कुछ नहीं बोल पातीं लेकिन जयपुर के एक सज्जन योगेंद्र बडियाल ने शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस तो दिला ही दिया है. इन तीनों के साथ विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के मालिक विमल अग्रवाल को भी जयपुर कंज्यूमर कोर्ट ने पेश होने को कहा है. योगेंद्र का आरोप है कि ये तीनों अभिनेता जो विज्ञापन करते हैं उसमें इस पान मसाले में केसर होने की बात कही जाती है यानी केसर के नाम पर विमल पान मसाला खरीदने के लिए लुभाया जाता है, जबकि इसमें केसर मौजूद नहीं है ऐसे में केसर के नाम पर भ्रम फैलया जा रहा है. इस कोर्ट में 5 मार्च को सुनवाई के बाद अगली सुनवाई यानी 19 मार्च को इन तीनों अभिनेताओं को अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
वकील बडियाल का कहना है कि इसके विज्ञापन में कहा जाता है कि विमल पान मसाले के दाने दाने में केसर का दम है. इस भ्रम में लोग नियमित पान मसाला खा रहे हैं जो सेहत को नुकसान पहुंचाता है. शिकायतकर्ता ने निर्माता कंपनी और प्रचार करने वालों पर गलत सूचना फैलाने और लोगों को धोखा देने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि झूठे प्रचार के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में विज्ञापन और पान मसाला पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की मांग की है.