July 23, 2025
देश दुनिया

Chhava ने खतरे में डला असीरगढ़ के किले को

फिल्म में यहां मुगलकालीन सिक्के हो सकने की बात कही गई है

आप कहीं जाएं तो ऐतिहासिक जगह जाएं तो गाइड यह जरुर बताता है कि यहां कौन कौन सी फिल्म की शूटिंग हुई है लेकिन आपने यह नहीं सुना होगा कि किसी फिल्म की वजह से ऐतिहासिक जगह खतरे में आ गई हो लेकिन यकीन मानिए ऐसा हो रहा है. दरअसल इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म ‘छावा’ में एक जगह बताया गया है कि मुगलों ने मराठाओं से जो खजाना लूटा था उसे उन्होंने असीरगढ़ के किले में छुपा दिया था. हालत यह हो गई कि कई लोग न सिर्फ किले के आसपास की सरकारी जमीनों पर और किले में खुदाई की कोशिश करने लगे बल्कि आसपास के खेतों की निजी जमीन में भी खुदाई की जाने लगी.

खुदाई के लिए जरुरी सामान और औजार ले लेकर इस किले के आसपास खुदाई करने वालों का मानना है कि उन्हें मुगलकालीन सोने के सिक्के मिल सकते हैं. पिछले हफ्ते तो एक ही रात में सैकड़ों ग्रामीण मोबाइल टॉर्च की रोशनी में खेतों और सरकारी जमीन की खुदाई करने पहुंच गए. इस परे मामले का वीडियो वायरल हुआ तब जाकर पुलिस और पुशासन हरकत में आया. पहले भी इस तरह की बातें की जाती रही हैं और कुछ महीने पहले तो ग्रामीणों ने दो सौ मुगलकालीन सिक्के मिलने की बात भी उड़ा दी थी जिसके बारे में बाद में पता चला कि ऐसे कोई सिक्के नहीं पाए गए थे. फिलहाल तो पुलिस सतर्क है और बता रही है कि यहां कोई ऐसा खजाना नहीं है जो फिल्म में दिखाया गया है लेकिन लोग तो अब भी इस तैयारी में हैं कि जब भी मौका मिलेगा वो इस कथित खजाने को खोज लेंगे.