Ravi kishan चुनाव लड़ते हुए साधु ही बनने की बातें कर रहे हैं
लोकसभा चुनाव 2024 में सातवें चरण का ही मतदान बाकी रह गया है और इन बाकी 57 सीटों में से एक महत्वपूर्ण सीट है उत्तरप्रदेश से गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र. यहां से मौजूदा सांसद रवि किशन को भाजपा ने टिकट दिया है. रवि किशन ने भी चुनावी प्रचार में खुद को झोंक रखा है लेकिन इसी बीच उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया कि पत्रकार भी चौंक गए. रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं कि हो सकता है वे जल्द ही साधु बन जाएंगे. रवि किशन ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि मुझे न जाने क्यों ऐसा लगने लगा है कि हम साधु ही बन जाएंगे. प्रश्न पूछने वालों ने उनसे पूछा कि क्या वह इस लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद यह कदम उठा लेंगे तो उन्होंने कहा कि ऐसा हमको लग रहा है यानी हमें हमने अपने आप से इस मामले में डर लग रहा है. पत्रकारों ने तो उनसे यह भी पूछ लिया कि क्या अब उनके इंटरव्यू के लिए हिमालय आना पड़ेगा तो रवि किशन ने ठहाका लगाते हुए कहा कि यह भी संभव है. हालांकि इस पूरी बातचीत के दौरान रविकिशन मजाकिया अंदाज में नजर आए लेकिन बीच बीच में उन्होंने कुछ बातें पूरी संजीदगी से कहीं. उन्होंने बातचीत में यह भी कहा कि मेरे पिता तो हमेशा चाहते थे कि मैं पुजारी बन जाऊं,
ाायद इसी वजह से मेरे दिमाग में साधु बनने जैसी बातें आती हों. उन्होंने कहा कि मेरे पिता को मेरा अभिनय की दुनिया में आना ही पसंद नहीं था और रामलीला में सीता का रोल करने के बाद तो उन्होंने मेरी पिटाई भी कर दी थी लेकिन शायद इसी का असर था कि मेरा अभिनय निखर गया, अब हो सकता है वे जैसा चाहते थे मैं वैसा ही बन जाऊं.