August 6, 2025
देश दुनिया

Kolkata में हुई बांगलादेशी सांसद की हत्या में कई राज छुपे हैं

अनवरुल अजीम नाम के जिस बांगलादेशी सांसद की हत्या कोलकाता में हुई उसे लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. वह खुद हत्या और तस्करी के मामलों में अपराधी था. तस्करी भी सोने और ड्रग्स दोनों की स्मगलिंग से वह दौलतमंद हुआ और इसी के साथ उसने अपनी राजनीतिक रसूख बढ़ाया था. इंटरपोल के लिए वॉन्टेड रहे अनवरुल को हनी ट्रैप में फाँसकर मार डाला. पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के बड़े नेताओं से उसकी दोस्ती की बात भी सामने आ रही है और खासतौर पर कुछ महिला नेत्रियों के साथ उसका जुड़ाव था, यह भी पता चल रहा है. अजीम ने तस्करी के पैसे के दम पर और फिर राजनीतिक संरक्षण के लिए राजनीति में कदम रखा लेकिन अपना मूल काम यानी तस्करी उसने कभी बंद नहीं की और इसी के चलते एक हत्या का मामला भी उस पर था जो बाद में हट गया.
पार्टी भी इसीलिए बदली थी
कभी जातीय पार्टी के साथ रहा अनवरुल अजीम 1996 तक खालिदा जिया की पार्टी से जुड़ा था लेकिन तस्करी करने में आसानी के लिए वह मौजूदा सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग में शामिल हो गया. राजनीतिक संरक्षण और एजेंसियों पर पकड़ के लिए वह पूरी तरह से वो राजनीति में आ गया. पैसे के दम पर वह तीन बार सांसद बन गया था लेकिन उसकी पैसे की भूख खत्म ही नहीं हो रही थी इसीलिए उसने न सिर्फ तस्करी का काम जारी रखा बल्कि पैसे के लिए उसने अपने ही साथियों को धोखा भी दे दिया जिसके चलते उसके पार्टननर ने ही उसकी हत्या करवाई. बताया जा रहा है कि उसके पार्टनर अख्तरुज्जमान ने ही अपनी गर्लफ्रेंड शिलांती रहमान के हनी ट्रेप में उसे फंसाया और फिर उसकी हत्या करवा दी. हत्या के लिए मुंबई के कसाई जिहाद हवलदार को पैसा दिया गया और उसने अपने साथियों के साथ सांसद की हत्या करने के बाद शव से खाल उतार कर छोटे-छोटे अस्सी टुकड़े किए, बदबू न हो इसलिए इन पर हल्दी लगाई और अलग अलग पैकेट में भरकर उन्हें अलग अलग जगहों पर फेंक दिया.