August 6, 2025
Latest News

Priyanka ने पहली बार अपने ससुराल से किसी का जिक्र किया

अब तक सिर्फ इंदिरा, राजीव या नेहरु का ही जिक्र करती रहीं प्रियंका वाड्रा ने पहली बार पंजाब में अपने ससुराल का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी शादी ठेठ पंजाबी परिवार में हुई है. उन्होंने बताया कि बंटवारे के बाद ससुर ने पंजाब से ही कारोबार शुरू किया और मैंने मैंने सास से पंजाबियत की कई बातें सीखी हैं. प्रियंका फतेहगढ़ साहिब में लोकसभा उम्मीदवार डॉ. अमीर सिंह और पटियाला के उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर के समर्थन में रैली कर रही थीं. उन्होंने कहा कि मोदी दशकों से आत्मनिर्भर बनाने की बात ही कर रहे हैं लेकिन इस दिशा में करते कुछ नहीं हैं. प्रियंका ने कहा कि मोदी जी की सारी नीतियां सत्ता पाने के लिए हैं. जो इनकी खिलाफत करता है, उनके साथ क्या क्या होता है, सब देख रहे हैं. आज एक एक कर कानून बदलेंगे और कल को संविधान ही बदल देंगे. इस पूरे भाषण की खास बात यही रही कि इसमें पहली बार उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के परिवार से किसी का जिक्र किया. विरोधियों के लिए यह भी एक मुद्दा रहा है कि रॉबर्ट के परिवार में कुछ मौतें सामान्य नहीं रही हैं अरैर कैसे रॉबर्ट और उनके पिता के रिश्ते खत्म होने की बात कैसे बाकायदा नोटिस के जरिए सामने आई थी.