August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Fawad Chaudhary का INDI प्रेम, कभी राहुल तो कभी केजरीवाल की कर रहे तारीफ

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुके फवाद चौधरी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के वोट डालने वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैं कामना करता हूं कि शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों की हार होगी’ सोशल मीडिया पर डाली गई उनकी यह पोस्ट काफी चर्चा में रही. चूंकि फवाद लगातार फसाद की बातें करते रहते हैं इसलिए वे पहले भी राहुल गांधी के समर्थन में काफी कुछ लिख चुके हैं. हालांकि इस मामले में केजरीवाल ने फवाद चौधरी को जवाब दिया और उनसे पाकिस्तान पर ध्यान देने की बात कही लेकिन यह तय है कि पाकिस्तान को केजरीवाल और राहुल के साथ वाला इंडी गठबंधन बहुत पसंद है, इसीलिए फवाद मोदी के हारने और राहुल या केजरीवाल के पद्वा में लगातार लिखते रहे हैं. केजरी के जवाब के बाद फवाद ने फिर लिखा कि सीएम साहब! चुनाव प्रचार आपका अपना मुद्दा है, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप उग्रवाद के मुद्दे का जिक्र करें. चाहे वह पाकिस्तान में हो या भारत में. इस मुद्दे से हर किसी को चिंतित होना चाहिए. इस पूरी बातचीत को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- विदेशी फंडिंग लेने वाले अरविंद केजरीवाल को समर्थन पाकिस्तान से मिल रहा है. दिल्ली में चुनाव के दिन ही केजरीवाल के समर्थन में पाकिस्तान से बयान आना कोई संयोग नहीं है. केजरीवाल देश के दुश्मनों के साथ मिले हुए हैं और देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं. ये बात देश और दिल्ली के लोग समझ चुके हैं.
राहुल के समर्थन में पोस्ट
फवाद चौधरी ने 1 मई को ‘राहुल ऑन फायर लिखकर’ ट्वीट किया था. इस ट्वीट के साथ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो भी लगाया था. इस वीडियो
में राहुल गरीब, किसान और बेरोजगार युवाओं की बात करते हुए नजर आ रहे हैं, अपने इस ट्वीट में फवाद ने राहुल की तारीफ की थी.