April 19, 2025
देश दुनिया

Akash Anand को बसपा से बाहर का रास्ता दिखाया गया

मायावती समझा चुकी थीं लेकिन आकाश अपने ससुर के कहने पर चल रहे थे

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे को पार्टी से भी निकाल दिया है. मायावती का आरोप है कि आकाश आनंद के ससुराल पक्ष के दखल और प्रभाव के चलते बात काफी बिगड़ रही थी और बसपा को टूटन की कगार तक आकाश ले आए थे. मायावती ने आकाश आनंद को अपनी विरासत से बेदखल करने के साथ ही पहले तो पार्टी के सभी पदों से भी बेदखल कर दिया था और आखिर उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया. एक बार पहले भी भड़काऊ भाषण पर आकाश आनंद पर ऐसी ही कार्रवाई की गई थी लेकिन बाद में मामला थोड़ा सुलझा तो आकाश की पार्टी में प्रभावी वापसी हुई थी. आकाश आनंद की सिर्फ मायावती से ही बात बिगड़ी हो ऐसा भी नहीं है क्योंकि उनके पिता को ही पार्टी में आगे बढ़ाया गया है जबकि आकाश से पार्टी सदस्यता तक छीन ली गई है.
अपने ससुर को पिछले कुछ समय में आकाश पर उनके ससुराल वालों खासतौर पर उनके ससुर का प्रभाव बढ़ता जा रहा था और इसे लेकर मायावती उन्हें चेतावनी भी दे चुकी थीं लेकिन आकाश इस हद तक जा चुके थे कि बसपा के टूटने तक की खबरें आने लगी थीं. आकाश की पत्नी और ससुर अशोक सिद्धार्थ को लेकर जिस तरह मायावती ने कड़े तेवर दिखाए हैं उससे साफ है कि वे बसपा को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शने के मूड में नहीं हैं. आने वाले समय में बसपा में बड़े फेरबदल होना तय है क्योंकि आकाश आनंद ने पिछले कुछ समय में पार्टी में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए कई विश्वस्तों को ऊपरी पदों पर बैठा दिया था. मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर पार्टी को दो गुटों में बांटकर कमजोर करने का आरोप लगाया है.