July 24, 2025
देश

Pune Porsche Case में नया मोड़ ले आए, कहा ड्राइवर चला रहा था कार

पुणे के कारोबारी के नाबालिग बेटे ने शराब के नशे में दो लोगों को कुचल दिया लेकिन इस परिवार पर पैसे और पॉवर का नशा इतना ज्यादा है कि वह कानूनी दांवपेंच का नया मामला ही बना लाए. अब अग्रवाल परिवार के ड्राइवर को सामने लायया गया है जो कह रहा है कि उस रात नाबालिग शराबी नहीं बल्कि मैं गाड़ी चला रहा था. हद यह है कि जब गाड़ी से टक्कर मारी गई और दोनों युवा इंजीनियर कुचले गए तो आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर सीट से निकालकर इस नाबालिग शराबी युवक को पीटा था. इसी आधार पर उसे पहली बार में दोषी माना भी गया था भले उसे निंबध लिखवाकर छोड़ दिया गया हो लेकिन वह भी सजा के नाम पर ही किया गया था. इस लड़के के पिता ने सारी हदें पार करते हुए घटना के बाद से अपने बेटे को बचाने की निर्लज्ज कोशिशें की हैं. खुद विशाल अग्रवाल (शराबी नाबालिग के पिता) भी इस बात के आरोपी हैं कि उन्होंने करोड़ों की गाड़ी तो खरीद ली लेकिन हजार डेढ़ हजार का रिजस्ट्रेशन कराना उचित नहीं समण जबकि विशाल के पिता के तो अंडरवर्ल्ड से रिश्ते सामने आ रहे हैं. इतने सब के बाद भी अग्रवाल परिवार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और अब यह नया मोड़ लाने की कोशिश है कि ड्राइवर को आगे कर दिया गया है कि वह सारी गलती अपने सिर ले ले. इस पूरे मामले में जो बात बेहद साफ तौर पर उभरी है वह यह है कि यह परिवार कानून और व्यवस्था का मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. बताया तो यह भी जा रहा है कि लड़के ने घटना के बाद (निबंध लिखकर मिली जमानत के बाद) एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डाला जिसका आशय यह था कि में फिर सड़क पर ऐसा ही तमाशा करूंगा. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह वीडिया किसी और लड़के का है.