Weather उत्तर भारत गर्मी से बेहाल, केरल बारिश से परेशान
हीटवेव से उलझा आधा भारत
उत्तर भारत भीषण गर्मी झेल रहा है, मई की 23 तारीख को सबसे गर्म बाड़मेर रहा जहां 48.8 डिग्री तक सूरज का पारा चढ़ गया. अभी इस गर्मी से राहत की कोई बात मौसम विभाग नहीं बता रहा है बल्कि उसने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में चार दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट दे दिया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में लू को लेकर चेतावनी दी गई है. राजस्थान में कुछ जगहें 50 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान झेलेंगी जबकि 19 शहरों में तापमान 45 से ऊपर तो चल ही रहा है.राजस्थान में हीटवेव से चार लोग जान गंवा चुके हैं. गुजरात के भी शहर रेड
अलर्ट पर हैं, मौसम विभाग के मुताबिक चार दिन बाद तापमान 3 डिग्री तक की राहत दे सकता है.
यहां बारिश से मुश्किल
उत्तर भारत में जहां गर्मी ने सभी को हैरान कर रखा है वहीं केरल में भारी बारिश से लोगों के हाल बेहाल हैं, अब तक बारिश के चलते 4 मौत हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने यहां 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया है. राजधानी तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और त्रिशूर में निचले इलाकों, घरों और सड़कों पर पानी भर गया है. जिससे ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है और विमानों का आना जाना भी प्रभावित हुआ है.