July 18, 2025
और भी

Turbulance में फंसे प्लेन में यात्री की जान गई

सिंगापुर एयरलाइन्स के प्लेन के एयर टर्बुलेंस में फंसने पर लगे झटकों से एक यात्री की मृत्यु हो गई और इसमें 30 लोग घायल हो गए. लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में 211 यात्री और 18 क्रू मेंबर थे. सिंगापुर एयरलाइन्स की बोइंग 777-300ईआर फ्लाइट ने लंदन से उड़ान भरी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक टेकऑफ के 11 घंटे बाद फ्लाइट म्यांमार के एयरस्पेस में 37 हजार
फीट पर खराब मौसम की वजह एयर टर्बुलेंस में फंस गई. इस दौरान विमान तेजी से नीचे आया और इससे यात्रियों को कई झटके लगे. अंडमान सागर पार करने के बाद विमान 5 मिनट के अंदर 37 हजार फीट की ऊंचाई से 31 हजार फीट की ऊंचाई पर यानी सीधे छह हजार फीट नीचे आ गया. यात्रियों ने बताया कि ऊंचाई कम करते हुए उन्हें सीट बेल्ट पहनने तक की चेतावनी नहीं दी गई. कुछ यात्री अपनी सीट से ऊपर उछल गए और कुछ को सिर लगेज कंटेनर से टकरा जाने की वजह से चोट लगीं. इन हालात के बीच एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया और इसी हालत में उस पैसेंजर की मौत हो गई. बाद में फ्लाइट को बैंकॉक डायवर्ट कर सुवर्नभूमि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचायाय गया.