International Criminal Court से मांगा नेतन्याहू के खिलाफ वारंट
नेतन्याहू बोले मेरे खिलाफ यानी पूरे इजराइल के खिलाफ
इजरायल और हमास के बीच इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग उठा दी गई है और इसे समर्थन देने वालों की भी कमी नहीं है. मांग यह है कि उन पर हमास जंग में युद्ध अपराध का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया जाना चाहिए. आईसीसी के चीफ प्रॉसिक्यूटर करीम खान ने कोर्ट में नेतन्याहू और इजराइल के रक्षा मंत्री के खिलाफ अरेस्ट वारंट मांगते हुए कहा है कि नेतन्याहू और इजराइल के रक्षा मंत्री ने इजराइली सेना को फिलिस्तीनी नागरिकों को टारगेट करने का आदेश दिया है, इसके अलावा इन दोनों की वजह से ही गाजा में मानवीय मदद भी नहीं पहुंच पाई क्योंकि इन दोनों के आदेशों के चलते मदद पहुंचने से रोकी गई. खान का आरोप है कि गाजा में भुखमरी के हालात बन जाने के पीछे भी नेतन्याहू हैं और उन्होंने जंग के बहाने फिलिस्तीनियों की हत्याएं करवाई हैं. करीम खान का कहना है कि गाजा को तबाह करने की कोशिश करने वाले नेतन्याहू और उनके रक्षा मंत्री के लिए आईसीसी को गिरफ्तारी वारंट जारी करना चाहिए. दूसरी तरफ नेतन्याहू ने ऐसी कोशिशों को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ये सभी आरोप बेतुके और झूठेे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफॅ वारंट जारी होने का मतलब यह होगा कि पूरे इजराइल के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.
संभव है ऐसा वारंट हमास के खिलाफ भी
अंतरराष्ट्रीय कोर्ट हमास लीडर इस्माइल हानिए और याह्या सिनवार के खिलाफ भी युद्ध अपराधों पर वारंट जारी करने के बारे में सोच रहा है. हमास पर आरोप हैं कि 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर वहां नागरिकों और खासकर महिलाओं पर अत्याचार किए गए. कई इजराइलियों की बेरहमी से हत्या और रेप मामले में हमास द्वारा करीब 250 इजराइली नागरिकों को किडनैप कर लिया था जिसमें से कई तो अब भी हमास के कब्जे में हैं. इसके बाद शुरु हुए युद्ध में अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने के आंकड़े सामने आ रहे हैं.