Model 3 के साथ भारत में उतरेगी टेस्ला
कई अनूठे फीचर के साथ होने के बाद भी कीमत 35 से 40 लाख तक होने की संभावना
भारत में टेस्ला दो शोरुम के साथ अपनी शुरुआत करने जा रहा है, जिनमें से एक दिल्ली और दूसरा मुंबई में खुलने वाला है. भारत में जिस मॉडल के साथ टेस्ला की इंट्री होगी वह मॉडल थ्री रहेगा और इस कार के भी टेस्ला के पास तीन मॉडल हैं. दरअसल टेस्ला की यह कार भारत में ईवी कारों के लिए नए कॉन्सेप्ट के साथ आने वाली है क्योंकि भारत में आई किसी भी ईवी ने अभी पांच सौ से किलोमीटर से ज्यादा की रेंज नहीं दी है जबकि मॉडल थ्री की तीनों कारों की रेंज 513 से 629 किलोमीटर तक की है. 208, 366 और 461 किलोवाट के साथ आने वाली इन तीनों गाड़ियों का 79 किलोवाट प्रति घंटे की क्षमता वाली इन कारों की बैटरी शून्य से सौ किलोमीटर तक की रेंज में सिर्फ 3.1 सेकंड से लेकर 6 सेकंड तक में पहुंच जाती हैं.
टेस्ला का शानदार ऑटोपायलट इस रेंज की सभी गाड़ियों में बेस वेरिएंट से ही मिलता है जबकि ऑटो क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्टेंस और सेल्फ इमरजेंसी ब्रेकिंग के अलावा लेटेस्ट नेविगेशन भी इसकी खूबियो में शामिल है. लेन चेंज, ऑटो पार्किंग जैसे फीचर भी इसे खास बनाते हैं और भारत में इसकी कीमत 35 से 40 लाख के बीच होने की संभावना बताई जा रही है.