Rajamauli पर उनके ही दोस्त ने लगाए गंभीर आरोप
श्रीनिवास राव के करीबी दोस्त रहे हैं राजामौली
निर्देशक एसएस राजामौली के काफी पुराने दोस्त और साथ में काम कर चुके निर्माता ने पर गंभीर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है कि राजामौली ने उनकी जिंदगी बर्बाद करके रख दी. ये आरोप उनके लंबे समय से मित्र और निर्माता उप्पालापति श्रीनिवास राव के हैं. श्रीनिवास ने दावा किया कि राजामौली ने उन्हें परेशान करते हुए जिंदगी बर्बाद कर दी है जबकि 2000 से पहले राजामौली के साथ उनकी घनिष्ठ दोस्ती थी. श्रीनिवास ने एक वीडिया जारी करते हुए कहा है कि भारत के नंबर वन निर्देशक एसएस राजामौली और रामा राजामौली मेरी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार होंगे और यह सब मैं पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रहा हूं.
श्रीनिवास ने वीडियो के साथ पुलिस को एक पत्र भी भेजा है. इसमें उन्होंने कहा है कि एमएम क्रीम से हनु राघवपुडी तक कई लोग यह बात जानते हैं कि मैं वर्षों से राजामौली का करीबी रहा हूं. एक औरत के हमारे बीच आ जाने के बाद बात बहुत बिगड़ गई क्योंकि राजामौली की नजर उसी महिला पर थी जिसके साथ मैं था यानी ‘प्रेम त्रिकोण’ है. राजामौली ने मुझसे अपना प्यार त्यागने को कहा. पहले तो मैंने मना किया लेकिन जब मैंने उनकी मान भी ली तो भी उन्हें भरोसा नहीं रहा और उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.’