July 12, 2025
वर्ल्ड

Trump ने कहा यूक्रेन को अब कोई सहायता नहीं

ओवल ऑफिस में हुई तकरार के बाद अब वाइट हाउस की तरफ से यह कहा गया है कि यूक्रेन की अमेरिका कोई सहायता नहीं करेगा. अब तक ट्रंप कह रहे थे कि ज़ेलेंस्की ने जिस तरह से कल व्यवहार किया है उसके बाद अब तक जारी आर्थिक मदद तो बंद कर ही दी जाएगी बल्कि जो हथियार वगैरह दिए जा रहे थे उनकी भी आपूर्ति बंद कर देंगे. दरअसल जेलेंस्की ने पहले वेंस को हम कर बुरा भला सुनाया और बाद में वे सीधे ट्रंप से ही भिड़ गए. उसके बाद नाराज़ वाइट हाउस ने सीधा संदेश यूक्रेन टीम को भेज कर कहा कि अब वे वाइट हाउस से निकल जाएं.

मीडिया के सामने हुई ट्रंप और जेलेंस्की की बहस के बाद यह तय हो गया था कि अब यूक्रेन को लेकर वैश्विक खेमेबंदी का नया दौर शुरू हो जाएगा क्योंकि बिडेन ने जो नीति अपनाई थी उससे ठीक उलट ट्रंप चल रहे थे और कीमती खनिज के मसौदे पर साइन न करने के चलते ट्रंप अब जेलेंस्की पर बुरी तरह भड़क गए हैं.