July 18, 2025
देश

Porsche से दो लोगों को कुचला, निबंध लिखने पर दे दी जमानत

पुणे में दो लोगों को अनियंत्रित महंगी कार से कुचल देने वाले नाबालिग को दुर्घटना पर 300 शब्दों का लेख लिखने को कहा गया और इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. गाड़ी ब्रम्हा रियलिटी के नाम पर है जिसके मालिक विशाल अग्रवाल ने अपने नाबालिग बेटे को कार चलाने को दे दी और उसने पब में दारू पार्टी के बाद एक युवक और एक युवती को कुचल डाला. पुलिस तक मामला पहुंचने से पहले गाड़ी चला रहे लड़के की पिटाई ड्राइवर सीट से निकाल कर की गई थी और संयोग से इसके कुछ क्लिप्स भी उपलब्ध थे वरना कोशिश यह की जा रही थी कि किसी और को कार चलाने वाला बताकर नाबालिग को बचा लिया जाए. हद तो तब हुई जब आरोपी लड़के को इस दुर्घटना पर 300 शब्दों का निबंध लिखने की ‘सजा’ देने के बाद जमानत भी मिल गई.
दोनों मरने वाले आईटी इंजीनियर
मृतका अश्विनी कोस्टा और और मृतक अनीस अवधिया हैं, ये दाेनों आईटी इंजीनियर थे और दोनों की उम्र 24 साल के आसपास थी. घटना के बाद से पुलिस लगातार मामले को कमजोर करने का प्रयास कर रही थी और कमजोर धाराएं ही लगाई गई थीं साळथ ही मृतकों के परिजनों को भी धमकाने की बात भी सामने आई है. इसके बाद भी पुलिस ने आरोपित को बचाने की भरसक कोशिश की और मृतक IT इंजीनियरों के परिजनों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मृतकों के परिजनों का कहना है कि गिरफ्तार नाबालिग को पुलिस पिज्जा खिला रही थी और रिलेक्स होने को कह रही थी.

मृतकों के परिजन ने जब लड़के का मेडिकल कराने को कहा तो पुलिस वाले उनसे बुरी तरह पेश आए. कुचलने वाला लड़का रसूखदार परिवार से है इसलिए उसका मेडिकल कराने और कड़ी धाराएं लगाने से पुलिस बच रह थी आक्ैर स्थानीय विधायक के साथ भी आरोपी के पिता के व्यापारिक संबंध होने के चलते पुलिस ज्यादा दबाव में थी.