July 7, 2025
Entertainment

Comedy के नाम पर अश्लीलता, मुनव्वर फारुकी की भी शिकायत

बेहूदा और बकवास शो को बंद करने की भी मांग

इलहबादिया के अपशब्दों के बाद बने माहौल के बीच अब मुनव्वर फारुकी के लिए भी यह मांग उठी रही है कि अपशब्दों का इस्तेमाल करने के चलते इनके शो भी बैन किए जाएं. मुनव्वर के पिछले कई शो के क्लिप सामने रखकर बताया जा रहा है कि मुनव्वर फारुकी किस तरह अपशब्दों का प्रयोग करते हैं और उनके शो में अश्लील टिप्पणियों की भी भरमार रहती है. जिन लोगों ने शो की आलोचना करते हुए इसे बैन करने की मांग की है उनका कहना है कि मुनव्वर लगातार हिंदुओं की भावनाओं पर हमला करने की आदत डाल चुके हैं. हिंदू कल्चर और देवी देवताओं को लेकर कुछ भी कमेट करते रहने का मुनव्वर का पुराना रिकॉर्ड रहा है और ऐसी कई वीडियो क्लिप मौजूद भी हैं.

अब जियो हॉटस्टार से इस बारे में अपील की जा रही है कि मुनव्वर का शो ‘हफ्ता वसूली’ बंद किया जाए. मुनव्वर बिग बॉस 17 के विनर भी रहे हैं और वे कॉमेडी के नाम पर कई शो करते रहे हैं. नई दिल्ली पुलिस के पास ई-मेल से शिकायत भेजते हुए दिल्ली के ही एक वकील ने मुनव्वर पर अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाओं आहत करने के आरोप लगाए हैं. एडवोकेट अमिता सचदेव के अनुसार मुनव्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए मैंने उस आदतन अपराधी बतायया है और उसके जियो हॉटस्टार पर चल रहे शो के खिलाफ भी शिकायत की है. हमने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 के तहत शिकायत करते हुए मांग की गई है कि मुनव्वर को अश्लीलता फैलाने, धर्मों का मजाक बनाने, संस्कृति की खिल्ली उड़ाने जैसे मामलों में आईटी की धाराएं लगाने की भी मांग की है.