Mahakumbh में रिकॉर्ड तोड़ रही फ्लाइट्स की संख्या
चार्टर्ड प्लेन की संख्या ने भी प्रयागराज एयरपोर्ट का रिकॉर्ड तोड़ा
प्रयागराज में ज्यादा समय नहीं हुआ जब दिन भर में 50 फ्लाइट नहीं आती थीं लेकिन महाकुंभ के चलते अब रोजाना 250 तक फ्लाइट्स यहां आना जाना कर रही हैं. इस महीने प्रयागराज एयरपोर्ट ने लगातार अपने ही अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं और 18 फरवरी को तो एक दिन में 254 फ्लाइट्स का आना जाना रहा जिसमें 23 हजार से ज्यादा यात्री आए गए. महाकुंभ अब अंतिम चरण में है लेकिन प्लेन से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी होती नजर नहीं आ रही है और यह बात सिर्फ कमर्शियल शेड्यूल्ड फ्लाइट्स की नहीं है बल्कि इसमें चार्टर का भी उतना ही योगदान है. एक दिन में सौ से ज्यादा चार्टर्ड फ्लाइट्स (120) का आना जाना भी अपने आप में अनूठा रिकॉर्ड है. महाकुंभ शुरू होने के बाद से 17 बार प्रयागराज एयरपोर्ट ने अपने ही कीर्तिमानों को तोड़ा है.
एयरपोर्ट पर महाकुंभ में चार्टर प्लेन के मामले में 18 फरवरी को 60 चार्टर फ्लाइट्स का आना और इतनी का ही ही जाना दर्ज किया गया.