July 18, 2025
और भी

Indore अक्षय कांति बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, पेशी से गैरहाजिर रहे

इन्दौर लोकसभा के लिये कांग्रेस प्रत्याशी रहे और ऐन समय पर पर्चा वापस लेकर भाजपा ज्वाइन कर लेने वाले अक्षय बम और उनके पितजा कंाति लाल बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है, पूर्व अपराधिक प्रकरण में दोनों को निर्देश थे कि दोनों इस मई की पेशी में वश्य हाजिर रहें लेकिन पिता और पुत्र दोनों ही आज अदालत में नहीं पहुंचे. इस पुराने मामले में पिछले ही दिनों धारा 307 धारा बढ़ जाने के बाद उन्हें सेशन कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होना था. शासकीय अधिवक्ता अभिजीत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होने पर बम पिता पुत्र के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है.