August 1, 2025
देश दुनिया

Remittance: अपने देश पैसा पहुंचाने वालों में भारतीय अव्वल

प्रवासी भारतीयों ने 111.22 बिलियन डॉलर यानी करीब 9.28 लाख करोड़ रुपए अपने देश भेजे हैं हालांकि यह आंकड़ा 2022 का है लेकिन महत्वपूर्ण है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा रेमिटेंस पाने वाला पहला देश है. इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन की 2024 की रिपोर्ट में भारत के बाद दूसरे नंबर पर मैक्सिको है जो 2021 में भी दूसरे नंबर पर ही था. इससे पहले चीन के पास सबसे ज्यसादा रेमिटेंस मनी आती थी. मैक्सिको ने 2022 में 5.1 लाख करोड़ रुपए का रेमिटेंस हासिल किया और दूसरे नंबर पर रहा. इस मामले में तीसरे नंबर पर चीन, चौथे नंबर पर फिलीपींस और पांचवें नंबर पर फ्रांस है. वर्ड माइग्रेशन रिपोर्च 2024 की मानें तो 2010 में भारत आने वाली रेमिटेंस मनी 53.48 बिलियन डॉलर थी जो अगले पांच साल यानी 2015 में 68.91 बिलियन डॉलर तक पहुंची और इसके बाद के पांच साल यानी 2020 में यह आंकड़ा 83.15 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश टॉप टेन रेमिटेंस रिसीवर देश में शामिल हैं. भारत से दुनियाभर में सबसे ज्यादा संख्या में प्रवासी श्रमिक जाते हैं. बड़ी संख्या में प्रवासी संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और सऊदी अरब जैसे देशों में रहते हैं.