August 3, 2025
देश दुनिया

Delhi Cabinet कपिल मिश्रा सबसे युवा, सिरसा सबसे अमीर

केजरीवाल के बनवाए सीएम हाउस को म्यूजियम बनाने की तैयारी

दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व में नई सरकार बन गई है. मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट ने गुरुवार को उसी रामलीला मैदान में शपथ ली जहां से शुरुआत कर केजरीवाल ने एक दशक से ज्यादा दिल्ली में सरकार चलाई. रेखा गुप्ता ने अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा कि मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी जो केजरीवाल ने जनता के पैसे के दुरुपयोग से बनाया है. माना जा रह है कि केजरीवाल के इस ड्रीम हाउस को जल्द ही म्यूजियम बना दिया जाएगा. उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के साथ सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

सात सदस्यीय जो सरकार दिल्ली को चलाने वाली है उसमें मुख्यमंत्री इकलौती महिला हैं जिनके पास 56 करोड़ की संपत्ति है और उन्होंने एलएलबी की शिक्षा ली है. उनकी केबिनेट के सबसे अमीर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के पास व्वसाय और किसानी से संपत्ति तो लगभग ढाई सौ करोड़ की है लेकिन वे 12वीं पास ही हैं. केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ने एमबीए की डिग्री ले रखी है जबकि करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा एमए सोशल वर्क की डिग्री वाले हैं. पेशेगत तरीके से मुख्यमंत्री वकील हैं. वहीं मंत्री बने पंकज सिंह डेंटिस्ट, प्रवेश वर्मा और रविंद्र इंद्रराज सिंह व्यवसाय करते हैं. दो मंत्रियों, प्रवेश वर्मा और सिरसा की संपत्ति 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कपिल मिश्रा ने सबसे कम कुल 1.06 करोड़ की संपत्ति बताई है. रेखा गुप्ता केबिनेट में 44 साल के कपिल मिश्रा सबसे युवा हैं, 47 के प्रवेश वर्मा और 48 के पंकज सिंह भी 50 साल से कम के है. आशीष सूद 58 साल की उम्र में मंत्री बने हैं और सबसे उम्रदराज मंत्री हैं.