Sam Bahadur दिखाने में देरी हुई तो हो गया जुर्माना
थिएटर में पच्चीस मिनट तक विज्ञापन दिखाना भारी पड़ा
थिएटर्स को फिल्म शुरू होने से पहले जरूरत से ज्यादा विज्ञापन दिखाना अब भारी पड़ने वाला है और इसके लिए रास्ता खुला है बेंगलुरु के उपभोक्ता फोरम के एक केस से. दरअसल अभिषेक नाम के एक सिनेमा प्रेमी पीवीआर आईनॉक्स में दिसंबर 2023 में फिल्म सैम बहादुर देखने गए थे. जब फिल्म से पहले एक के बाद एक लगभग 25 से तीस मिनट तक विज्ञापन ही दिखाए जाने से अभिषेक को कोफ्त हुई तो उन्होंने उपभोक्ता फोरम तक शिकायत पहुंचा दी और कहा कि शाम चार बजकर पांच मिनट से चार बजकर अट्ठाइस मिनट तक विज्ञापन दिखाने के चक्कर में फिल्म शुरु न किए जाने से उनके जीवन के 25 मिनट व्यर्थ हुए उसका मुआवजा दिया जाना चाहिए. उपभोक्ता फोरम ने माना कि अभिषेक सही कह रहे हैं और उन्होंने इसी आधार पर पीवीआर को 1.28 लाख रुपये का जुर्माना देने का निर्देश दिया.
आयोग ने अपने आदेश में कहा कि आज समय बहुत कीमती है. किसी को भी दूसरों के समय और धन से लाभ उठाने का अधिकार नहीं है. अभिषेक का दावा था कि फिल्म के देर से शुरू होने से उनका पूरा शेड्यूल गड़बड़ा गया और अन्य प्रतिबद्धताएं बाधित हुई क्योंकि फिल्म शाम 6.30 बजे खत्म होना तय था जिसके चलते फिल्म उस समय खत्म नहीं हो सकी. उपभोक्ता फोरम ने ज्यादा विज्ञापन दिखाने पर जुर्माना लगाते हुए कहा है कि फिल्म देखने टिकट लेकर आए व्यक्ति को 25 से 30 मिनट विज्ञापन दिखाते हुए उसका समय नष्ट करना गलत है.