Air India Express के 300 कर्मियों ने बनाया बीमारी का बहाना, कई फ्लाइट रद्द
टाटा समूह के हो चुके एयर इंडिया में कर्मचारियों का सामूहिक गुस्सा सामने आने के चलते कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी हैं और अभी भी प्रबंधन यह बताने की स्थिति में नहीं है कि ऑपरेशंस सामान्य कब तक हो जाएंगे. पिछले कुछ समय से एयर इंडिया के कर्मचारी कहते रहे हैं कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है और ये आरोप टाटा के ही आधिपत्य वाली एयरएशिया और एयर इंडिया को एक करने के मामले को लेकर लगाए जा रहे हैं. इस गुस्से का सामूहिक प्रदर्शन करते हुए 80 पायलट्स सहित 300 कर्मचारियों ने प्रबंधन से बीमार होने का कारण बताते हुए छुट्टी ले ली. इसके बाद प्रबंधन को कई फ्लाइट्स कैंसल करनी पड़ीं और निज यात्रियों को इससे असुविधा हुई उनसे माफी भी मांगनी पड़ी है लेकिन यात्रियों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है क्योंकि यह सब अचानक हुआ और इससे वही बात साबित हुई जो ये कर्मचारी बोलते आ रहे थे कि प्रबंधन में बहुत गड़बड़ हैं. उड़ानों के रद्द होने पर एयर इंडिया प्रबंधन ने कहा है कि यात्री प्रभावित फ्लाइट्स की जगह रीशेड्यूल का विकल्प चुन सकते हैं या पैसे वापसी की मांग कर सकते हैं. यह भी कहा गया है कि यात्री निकलने से पहले देख लें कि हवाई अड्डे से उनकी उड़ान प्रभावित है या नहीं.