Railway Officer ने मिलिंद से कहा ट्रैक पर क्यों दौड़ रहे हो?
अपनी फिटनेस के लिए पहचाने जाने वाले कलाकार मिलिंद सोमण के खिलाफ इस बात पर कार्रवाई होने की संभावना है कि उन्होंने रेल की पटरी पर दौड़ लगा दी. दरअसल एक विज्ञापन के लिए शूटिंग करने के दौरान वे रेलवे ट्रैक पर दौड़े और इसका वीडियो शूट करवाया गया. अब रेलवेकी तरफ से कहा जा रहा है कि मिलिंद का ऐसा करना न सिर्फ गैर-कानूनी है बल्कि दूसरों के लिए गलत मिसाल पेश करने वाला भी है. एक रेलवे अफसर ने उन्हें इस हरकत के लिए कहा है कि रेलवे ट्रैक आपकी दौड़ के लिए नहीं है. रेलवे ट्रैक पर दौड़ने, सेल्फी लेने की वजह से पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. लगभग फटकारने के अंदाज में इस अधिकारी ने मिलिंद से कहा है कि आप तो समझदार हैं इसके बावजूद लापरवाही कर रहे हैं? दौड़ने और वर्जिश के तो रेल पटरियां नहीं हैं. कूल दिखने के चक्कर में ट्रैक पर दौड़कर दूसरों को भी आप गलत संदेश दे रहे हैं. बहुत संभव है कि मिलिंद सोमण पर इस तरह से ट्रैक पर दौड़ने को लेकर कानूनी कार्रवाई हो.