Columbia University में आखिर पुलिस को घुसना ही पड़ा, हेमिल्टन हॉल से प्रदर्शनकारियों को हटाया
कई अन्य यूनिवर्सिटी में भी हो रहे हमास के पक्ष में प्रदर्शन
अमेरिका की कई सारी यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन को समर्थन देने के लिए चल रहे प्रदर्शनों से के बीच कोलंबिया विश्वविद्यालय का वह हैमिल्टन बिल्डिंग वाला हॉल खाली करा लिया गया जिस पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया था. इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने हैमिल्टन हॉल को कब्जे
में लेकर बिल्डिंग के गेट को यूनिवर्सिटी के फर्नीचर और वेंडिंग मशीन से बंद कर दिया था और खिड़कियों पर अखबार चिपका दिए थे ताकि अंदर चल रही गतिविधयां देखी न जा सकें. इस हॉल से प्रदर्शन करने वाले फिलिस्तीन का झंडा फहराते हुए फिलिस्तीन की आजादी के नारे लगा रहे थे.
हॉल का नाम भी बदल दिया था
प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग का नाम हैमिल्टन से बदलकर ‘हिंद हॉल’ कर देने की भी घोषणा कर दी. यह नाम गाजा में मारी गई एक 6 साल की लड़की हिंद रजाब के नाम पर दिया गया. विश्वविद्यालय के प्रशासन के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी में कई जगह तोड़फोड़ भी
की, जिसके बाद पुलिस को मजबूरी में यूनिवर्सिटी में घुसना पड़ा. लगभग 20 घंटे हेमिल्टन हॉल पर प्रदर्शन करने वालों का कब्जा रहा जिसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया. अमेरिका की अन्य यूनिवर्सिटीज में भी ऐसे प्रदर्शनों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोलंबिया यूनिवर्सिटी और सिटी कॉलेज के अलावा भी कई जगहों से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.