Gnagster गोल्डी बराड़ की हत्या की पुलिस ने पुष्टि नहीं की
कनाडा में जा बसे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की कैलिफोर्निया यूएस में हत्या हो जाने की खबर को अमेरिकी पुलिस ने पुष्टि नहीं मिली है. शुरुआती खबरों में बताया गया था कि गोल्डी की हत्या को दल्ला लखबीर गैंग ने अंजाम दिया है. दरअसल गोल्डी की गैंग सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही बहुत से गैंग के निशाने पर है. इसी गोल्डी ने अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी और जबसे सलमान के घर के बाहर फायरिंग हुई तब से गोल्डी जान बचाते ही भाग रहा है. जिस दल्ला लखबीर गैंग का जिक्र हुआ है उसे अर्श दल्ला और लखबीर संधू मिलकर चलाते हैं. जो कनाडा से ऑपरेट करती हैं. गोल्डी की हत्या की खबर कल की सबसे चर्चित खबर रही जबकि पुलिस का कहना है कि दो लोग गोलीबारी में घायल हुए थे और जिसकी मौत हुई है कम से कम वह गोल्डी नहीं है.