Dhurandhar में आदित्य के निर्देशन में दिखेंगे रणवीर
रिलीज डेट अभी तक तय नहीं हुई है रणवीर की अगली फिल्म की
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की पिछली फिल्म सिंघम अगेन उतना बेहतर नहीं कर पाई थी जबकि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट भी अच्छा खासा था. अब रणवीर अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ पर काम कर रहे हैं. धुरंधर को आदित्य धर के निर्देशन में बनाया जा रहा है जिन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बनाई थी. ‘धुरंधर’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, यामी गौतम और अर्जुन रामपाल भी हैं. धुरुंधर का इस फर्स्ट लुक अभी ऑफिशियली जारी नहीं हुआ है लेकिन कुछ लीक फोटोग्राफ्स से यह साफ है कि धर इसे एक्शन के नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं.
संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसी दमदार स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म बड़े पर्दे पर कब आएगी इसकी डेट अब तक तय नहीं है. रणवीर अपनी पिछली फिल्मों से सबक लेते हुए ऐसी ही फिल्में करने पर जोर दे रहे हैं जो उनके टैलेंट के साथ न्याय कर सकें और माना जा रहा है कि आदित्य धर की पॉवरफुल स्टोरी टेलिंग इसमें मददगार होगी.