DOGE को रोकने के लिए हर कोशिश कर रहे डेमोक्रेट्स
बिडेन सरकार ने LGBTQ कैंपेन पर दिल खोलकर खर्च किया ताकि दुनिया में इनके लिए महौल बने
ट्रंप जब सत्ता में नहीं आए थे तब उनके चुनावी वादों में कुछ शब्द बार बार सुने जाते थे और अब जब वो सत्ता में आ गए हैं तब इन शब्दों ने पूरे अमेरिका में धूम मचा डाली है. जैसे उनके चुनावी कैंपेन का पहला शब्द था, MAGA. यानी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन. ट्रंप ने इसी धुरी पर पूरा चुनाव लड़ा कि डेमोक्रेट्स ने अपने राज के दौरान अमेरिका की हालत पतली की है उसे ठीक कर इसकी पुरानी ठसक फिर कायम की जाए. इसी कैंपेन से जुउ़ा दूसरा शब्द था DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी. ट्रंप का मानना है कि सरकारी महकमे आराम की नौकरी वाली जगहें बन गए हैं और इनमें सुधार की बहुत जरुरत है जिसमें सबसे बड़ा काम छंटनी कर सिर्फ चुस्त दुरुस्त और काम करने वाले लोगों को ही रखने का है.
चूंकि एलन मस्क ट्विटर को खरीदते ही यह काम बखूबी कर चुके थे कि अस्सी प्रतिशत स्टाफ को हटा देने पर भी ट्विटर से एक्स हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कोई नुकसान नहीं हुआ बल्कि फायदा ही हुआ. इसी के चलते ट्रंप ने DOGE का काम मस्क को सौंप दिया और अब हालत यह है कि सरकारी नौकरियों वालों के बीच खलबली मची हुई है चालीस हजार लोगों ने तो मान लया है कि सरकार कुछ महीने का वेतन दे दे तो वे सरकारी नौकरी से दूर हो जाएंगे वहीं एक एक कर सभी विभागों में पैसे और खातों की जांच भी हो रही है कि कहां कितनी फिजूलखर्ची है और इसे कैसे रोका जा सकता है. फिजूलखर्ची रोकने के लिए DOGE की टीम ने डाटा माइनिंग का ऐसा माहौल बनाया है कि बड़े बड़े घपले खुलकर सामने आ रहे हैं जिससे यह पता चल रहा है कि अमेरिकी जनता का टैक्स में दिया हुआ पैसा किस कदर फिजूल खर्च किया जा रहा था. DOGE की टीम काम न कर सके यह कोशिश हर उस स्तर पर हो रही है जहां यह पैसा बंटता रहा है. हर छोटी बड़ी बात को अदालत ले जाकर मस्क की टीम को रोकने की कोशिश जारी हैं लेकिन इस फिजूल खर्च रोकने के मामले में सबसे पहले नंबर लगा है USAID का जिसके पास से ऐसे ऐसे खर्च का ब्यौरा मिला है जो पहली नजर में ही बकवास दिख रहे हैं. USAID ने कहीं पत्रकारों को सिर्फ यह समझाने में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए कि उन्हें महिला पुरुष के अलावा जीसरें जेंडर के बारे में लिखते हुए किन शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. सबसे ज्यादा फिजूलखर्ची इसी मद में देखी जा रही है कि लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर और क्वीयर ग्रुप्स को भरभरकर पैसा दिया गया और इनकी गतिविधियों को बढ़ाने में अमेरिकी टैक्स पेयर्स का पैसा खर्च करने में बहुत बेदर्दी दिखाई गई. MAGA अब भले आपको बार बार सुनाई न दे लेकिन DOGE और USAID जैसे शब्द आपको अभी लंबे समय तक सुनाई देने वाले हैं और एलन मस्क के होते हुए DOGE सुर्खियों में बना रहेगा इस बात से तो कोई इंकार नहीं कर सकता.