August 10, 2025
Entertainment

Actress रुपाली गांगुली ने भाजपा की सदस्यता ली

टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने भाजपा ज्वाइन करते हुए कहा है कि भाजपा जिस तरह देश के लिए बेहीतरीन काम कर रही है इसलिए मुझे लगा कि मेरे स्तर पर भी सहयोग करना चाहिए. रुपाली गांगुली को ज्यादातर लोग उनके किरदार अनुपमा केी वजह से जानते हैं, दिल्ली में भाजपा के हेडक्वार्टर पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली, रुपाली का कहना है कि में किसी भी संभव तरह से देश की सेवा करना चाहता हूं. साराभाई वर्सेस साराभाई में उनका मोनिषा का किरदार भी खूब सराहा गया था.