July 13, 2025
Business Trends

OpenAI बेच दो-मस्क, ट्विटर खरीद लेंगे-ऑल्टमैन

मस्क के ओपनएआई खरीदने के ऑफर पर बोले सैम ऑल्टमैन
एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपन एआई के मुखिया सैम आल्टमैन से कहा है कि वे 97 बिलियन डॉलर में उनकी कंपनी यानी ओपन एआई को खरीदने को तैयार हैं, बदले में जवाब देते हुए ऑल्टमैन ने कहा है कि उन्हें तो अपनी कंपनी नहीं बेचनी है लेकिन यदि एलन चाहें तो वे ट्विटर यानी एक्स को 9174 बिलियन डॉलर में लेने का दम रखते हैं. मस्क की ओर से कहा गया कि उनके एआई स्टार्टअप एक्सएआई और इंवेस्टमेंट फर्म्स ओपन एआई को खरीदने में रुचि रखते हैं.

मस्क का कहना है कि वे यदि ओपन एआई खरीद लेते हैं तो वे इसे नॉन-प्रॉफिट रिसर्च लैब बनाकर चैरिटेबल मिशन बनाएंगे. दिसंबर 2015 को ओपन एआई की लांचिंग हुई थी और तब इसमें मस्क भी शामिल थे लेकिन बाद में मस्क ने इससे अलग होने का फैसला ले लिया. कंपनी का मौजूदा वैल्यूएशन 13.60 लाख करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ओपन एआई फिलहाल ‘कैप्ड-प्रॉफिट’ मॉडल पर है जिसमें इन्वेस्टर्स सीमित मुनाफे से ज्यादा नहीं कमा सकते हैं. 2022 में कंपनी का प्रोडक्ट चैटजीपीटी सबसे एडवांस्ड चैटबॉट माना गया था हालांकि अब इसे कई अलग कंपनियों और चैटबॉट से चुनौती मिल रही है.