Congress Indore के डमी मोतीसिंह की याचिका खारिज
इंदौर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेकर भाजपा में चले जाने के बाद डमी उम्मीदवार तौर खड़े हुए मोती सिंह ने अपने पर्चे के खारिज होने को चुनौती दी और कहा कि अब वे अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी हैं इसलिए उन्हें पंजा चुनाव चिन्ह दिया जाए. हाइकोर्ट में तुरंत सुनवाई के लिए लगाई गई याचिका में मोती सिंह की ओर से कहा गया कि 29 अप्रैल तक जब नाम वापस लेने की तारीख निकल नहीं गई तब तक उनका पर्चा खारिज भी नहीं किया जाना चाहिए था. मोती सिंह कांग्रेस की ओर से डमी उम्मीदवार थे लेकिन फॉर्म बी के साथ पर्चा अक्षय कांति बम ने भरा था और जब अक्षय के नामांकन को स्वीकृति मिल गई तो बतौर डमी उतरे मोती सिंह का पर्चा खारिज हो गया. इसी बात को चुनौती देकर कांग्रेस ने अपनी ओर से आखिरी प्रयास किया लेकिन हाइकोर्ट की बेंच ने इस याचिका को खारिज कर यह साफ कर दिया कि अब इंदौर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं है. यानी कमल के अलावा हाथी, टॉर्च, केटली, फूल गोभी, सेवफल, नारियल पेड़, खाट, बैट, सीसीटीवी, क्रिकेटर, रोलर,कैरम बोर्डऔर लैपटॉप चुनाव चिन्ह तो वोटिंग मशीन पर होंगे लेकिन हाथ का पंजा गायब रहेगा.