Indore Congress से मोतीसिंह ने हाइकोर्ट जाकर मांगा ‘पंजा’
इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नाम वापस ले लेने के बाद अब डमी बतौर फॉर्म भरने वाले मोती सिंह पटेल ने हाई कोर्ट पहुंच कर पार्टी सिंबल के लिए दावा लगा दिया है. 24 अप्रैल को लोकसभा हेतु कांग्रेस पार्टी ने किसान नेता मोतीसिंह पटेल का डमी नामांकन फॉर्म भरवाया था और उन्हें एक दो नेताओं ने संकेत भी दे दिया था कि पूरी संभावना है बम वापसी कर लेंगे इसलिए चुनाव आपको ही लड़ना है. पार्टी की तरफ से मिले संकेतों को गंभीरता से लेते हुए मोती सिंह चुनाव लड़ने के मड में भी थे लेकिन फॉर्म बी के साथ भरे गए अक्षय बम के फॉर्म के सही पाए जाने के बाद आपाधापी में उनका नामांकन खारिज हो गया चूंकि वे पार्टी की ओर से डमी बनाए गए थे इसलिए मामला अलग था और यदि वे निर्दलीय बतौर पर्चा भरते तो उन्हें कम से कम दस समर्थकों की जरुरत होती. मोतीसिंह पटेल ने अब अपने फॉर्म के खारिज होने पर आपत्ति उठाते हुए दावा किया है कि नाम वापसी की अंतिम तिथि यानी 29 अप्रैल तक उनका नामांकन फॉर्म खारिज होना गलत था. उन्होंने दावा किया है कि अक्षय के नाम वापस लेने के बाद अब वे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं इसलिए उन्हें कांग्रेस का चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाए.