July 27, 2025
देश

Hassan सांसद रेवन्ना सेक्स स्केंडल में फंसने के बाद जर्मनी भागे

लोकसभा चुनाव के ऐन बीच में प्रधानमंत्री रहे एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा सीट से जेडीएस सांसद प्रज्जवल रेवन्ना का सेक्स स्कैंडल में फंसना और उनके कई वीडियो सामने आ जाना जेडीएस के लिए संकट बन गया है. कर्नाटक सरकार ने जांच के लिए एसआईटी बनाई है. इस बीच बताया जा रहा है कि प्रज्जवल ने देश छोड़ दिया है और वह इस समय जर्मनी के फ्रैंकफर्ट भाग गया है. 26 अप्रैल को कर्नाटक में पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर रेवन्ना से जुडे कई वीडियोज वायरल हो गए. सांसद रेवन्ना की ओर से भी एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमें दावा किया गया है कि वीडियोज में छेड़छाड़ की गई है और उनकी छवि खराब करने के लिए जारी की गई हैं. इंटरनेट पर वीडियोज वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने सिद्धारमैया से एसआईटी जांच के लिए अनुरोध किया था, इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. सीएम के अनुसार प्रज्जवल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में एसआईटी बनाई गई है.