July 24, 2025
लाइफस्टाइल

टाइटैनिक पर सवार सबसे अमीर शख्स की घड़ी 12 करोड़ रुपए में नीलाम

टाइटैनिक जहाज के सबसे अमीर यात्री बिजनेसमैन जॉन जेकब ऐस्टर की सोने की घड़ी 12 करोड़ से ज्यादा में बिकी. इस घड़ी के
साथ जॉन के गोल्ड कफलिंक्स भी हैं. इसे अमेरिका के हेनरी ऐल्ड्रिज एंड संस ने खरीदा. इससे पहले टाइटैनिक का वॉयलिन 2013 में 9.5 करोड़ रुपए में बिका था. आज भी टाइटैनिक की कहानी को लेकर कितने उत्साहित हैं यह बिक्री इसी बात का सबूत है जबकि टाइटेनिक को डूबे 112 साल हो चुके . टाइटैनिक के डूबने के करीब 1 हफ्ते बाद एक यात्री जॉन का शव मिला था जिसकी जेब में यह सोने की घड़ी मिली थी. जॉन उस जहाज पर मौजूद सबसे अमीर शख्स माने गए थे. जिनकी उस वक्त उनकी संपत्ति 725 करोड़ थी, जो आज कई अरबों डॉलर के बराबर होती.

10 अप्रैल 1912 को अपने समय का सबसे बड़ा जहाज टाइटैनिक अपने पहले और आखिरी सफर पर निकला और 14 अप्रैल 1912 को डूबा गया था, अपना सफर शुरू करने के चौथे ही दिन अटलांटिक में दो टुकड़ों में बंटकर डूब गया था.इसमें 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और सिर्फ 700 लोगों को बचाया जा सका था.