UK King के बेटे हैरी को भी हथकड़ी लगाकर डिपोर्ट करेंगे ट्रंप
ड्रग्स लेने की बात छुपाकर लियया अमेरिकी वीजा
एक और बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने डिपोर्टेशन लिस्ट में ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स के बेटे प्रिंस हैरी का नाम जोड़े जाने की संभावना पर भी काम करने को कहा है. बिडेन ने पांच महीने पहले ही हैरी के वीसा वाले मामले को बंद कर दिया था लेकिन अब ट्रंप प्रशासन ने तय किया है कि वह इस मामले को फिर से देखेगा और कुछ भी गलत पाया गया तो हैरी को भी उसी तरह डिपोर्ट किया जाएगा जैसे कि दूसरे देशों के अवैध आप्रवासियों को अमेरिका से निकाला जा रहा है.
हैरी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी वीजा पाने के लिए अपने बारे झूठ बोला था. ट्रम्प चुनाव से पहले ही कह चुके थे कि हैरी और मेगन मार्कल को अब तक मिल रही विशेष रियायत देने का उनका कोई मूड नहीं है हालांकि मेगन अमेरिकी नागरिक ही हैं लेकिन झूठ में साथ देने के अलावा अन्य नागरिकता कानूनों के चलते उनके लिए भी हैरी जैसा ही बर्ताव संभव है. दरअसल हैरी ने अपनी आत्मकथा ‘स्पेयर’ में इस बात का जिक्र किया है कि वे जब किशोर अवस्था में थे तो ड्रग्स लिया करते थे लेकिन यह बात उन्होंने अमेरिका का वीजा लेते समय दस्तावेजों में नहीं बताई थी. इसी मुद्दे पर हेरिटेज फाउंडेशन नाम के एक संगठन ने हैरी के वीजा को खत्म करने की याचिका लगाई थी. इस बीच ट्रम्प ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी ने इजराइल और नेतन्याहू पर गाजा में अरेस्ट वारंट जारी किया था. आइसीसी च्पर शक्ति का दुरुपयोग करने के मामले में नेतन्याहू और ट्रम्प के बीच बात हुई थी.