Exit Polls को दिल्ली में भाजपा की जीत दिख रही, AAP ने कहा हम लौट रहे
सारे आंकड़ों में फिर भारी संशय वाली स्थिति, कोई आप को 10 सीट दे रहा तो कोई 52
दिल्ली चुनाव पर दस में से आठ एक्जिट पोल कह रहे हैं कि इस बार आम आदमी पार्टी सत्ता में नहीं लौट रही है और भाजपा को बढ़त मिल रही है लेकिन केजरीवाल एंड कंपनी ने इन अनुमानों को खारिज किया है. AAP का दावा है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता रीना गुप्ता ने एग्जिट पोल हमेशाा हमारी पार्टी को कमजोर दिखाते रहे हैं. 2013, 2015 और 2020 में भी एक्जिट पोल्स में पार्टी की सीटें कम बताए जाने और नतीजे अलग आने की बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सत्ता में चौथी बार आ रहे हैं. उन्होंने 8 फरवरी का इंतजार करने की सलाह देते हुए कहा कि केजरीवाल भारी बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं क्योंकि दिल्ली की जनता ने उन पर जमकर प्यार लुटाया है. आम आदमी पार्टी की इस उम्मीद से ठीक उलट दस बड़े सर्वे में से आठ ने दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी की संभावना जताई है और सिर्फ दो एग्जिट पोल कह रहे हैं कि फिर केजरीवाल की वापसी हो रही है, इन दोनों पोल में भी आप की सीटें तो कम होती दिख रही हैं. हालांकि एक भी पोल में केजरीवाल एंड कंपनी अपने पिछले प्रदर्शन के बराबर सीटें लाती नहीं दिख रही है. पीपुल्स पल्स पोल तो आम आदमी पार्टी की सीटों को न्यूनतम दस तक सिमटते देख रहा है. वहीं वीप्रिसाइड नाम के पोल में आप को अधिकतम 52 सीट मिल सकने की संभावना जताई गई है. भाजपा के लिए जो संभावना जताई गई हैं उनमें पीपुल्स पल्स अधिकतम 60 सीटें तक हासिल करते देख रहा है जबकि वीप्रिसाइड का मानना है कि भाजपा की न्यूनतम टैली 18 पर भी अटक सकती है. दसों एक्जिट पोल्स में किसी ने भी कांग्रेस को तीन से ज्यादा सीटें मिलने की बात नहीं कही है.