Indore Congress Candidate पर चल रहे मामले में हत्या के प्रयास की भी धारा जुड़ी
इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपने पर्चे में बताया है कि उन पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन इनमें से एक मामले में उनकी मुश्किल इसलिए बढ़ गई है क्योंकि कोर्ट ने इसमें हत्या के प्रययास की धारा बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं. दरअसल 17 साल पुराने मामले में जमीन खाली कराने को लेकर यूनुस पटेल पर गोली चलाने का एक मामला 2007 का है और इसमें अक्षय ही नहीं उनके पिता का भी नाम आरोपियों में दर्ज हुआ. यूनुस पटेल पर अक्षय के साथ गए सतवीर ने गोली चलाई लेकिन वे बच गए थे, इसमें पुलिस ने एक बंदूक और खाली कारतूस भी जब्त किया था. 2007 से चल रहे इा मामले में अक्षय सहित कई आरोपी जमानत पर बाहर हैं और जब 24 अप्रैल को मामले की सुनवाई हुई तो काेर्ट ने पुलिस को धारा 307 जोड़ने का आदेश दे दिया. इसकी अगली सुनवाई 10 मई को है और उसमें सभी आरोपियों को पेश होना होगा.