April 30, 2025
Business

Kotak Mahindra Bank पर आरबीआई के कड़े प्रतिबंध

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है. आरबीआई ने कहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक नए क्रेडिट कार्ड भी नहीं जारी कर सकेगी. आरबीआई ने आईटी रिस्क मैनेजमेंट, इनफार्मेशन सिक्योरिटी में लगातार दो साल से पाई जा रही कमियों के चलते यह कार्रवाई की है. आरबीआई के अनुसार उक्त बैंक अपने ग्रोथ के साथ आईटी सिस्टम्स को बेहतर करने में विफल रहा है. साल 2022 और 2023 के लिए रिजर्व बैंक की बैंक द्वारा कराई गई आईटी जांच के बाद यह कदम उठाया गया है. बैंक ने चेतावनियों के बावजूद इन पर समय रहते काम नहीं किया गया. आईटी इन्वेंट्री मैनेजमेंइ, यूजर्स तक पहुंचने की प्रक्रिया, विक्रेता जोखिम प्रबंधन, आंकड़ों की सुरक्षा और आंकड़ा लीक रोकथाम आदि को लेकर आरबीअइाई ने चिंता जताते हुए यह कार्रवाई की. गंभीर कमियां और गैर-अनुपालन देखे गए. लगातार दो सालों तक, रेगुलेटरी दिशा निर्देशों के तहत बैंक में सुरक्षा संचालन में कमी पाई गई.