August 3, 2025
वर्ल्ड

Trump ने 18000 में से 205 ‘डंकीज’ वापस पहुंचाए

अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे कई देशों के नागरिक किए जा रहे हैं बाहर
अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से यानी डंकी रूट्स के सहारे घुसे लोगों को हटाने की मुहिम में 18000 भारतीयों को भी वापस भेजा जा रहा है और इसकी पहली खेप ट्रंप प्रशासन ने 205 भारतीयों के साथ रवाना भी कर दी है. अमेरिकी वायुसेना का एक प्लेन ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास जैसे देशों में वहां के डंकीज को छोड़ते हुए 205 भारतीयों को यहां पहुंचाएगा. अवैध प्रवासी भारतीयों का यह पहला जत्था है और अब पूरे 18000 ऐसे डंकीज को वापस भेजने का काम जल्द ही होना तय है.

ट्रम्प प्रशासन ने अपने आव्रजन एजेंडे में अमेरिकी सेना की मदद ली है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अवैध आव्रजन पर चिंता जता चुका है. विदेश विभाग ने इन डंकी रूट से गए लोगों को “अनियमित आव्रजन” की श्रेणी में रखा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि ऐसे आव्रजन में कई अन्य अवैध गतिविधियाँ भी शामिल हो जाती हैं. यह वांछनीय नहीं है और यह देश की प्रतिष्ठा के लिए भी अच्छा नहीं है. अगर हमारे कोई नागरिक हैं जो कानूनी आव्रजन पर नहीं हैं तो भारत उनकी वापसी के लिए तैयार है. अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग पहले भी कह चुका है कि हाल के वर्षों में अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों के निर्वासन में बढ़ोतरी हुई है.