May 2, 2025
Entertainment

Grammy Awards में उस्ताद को याद तक नहीं किया गया

अवार्ड जीत चुके संगीतज्ञों को ट्रिब्यूट हर बार दी जाती है लेकिन चार बार के विजेता को याद भी नहीं किया

ग्रैमी अवार्ड्स का अब तक का रिकॉर्ड यही रहा है कि वह संगीत की उन हस्तियों को अपने कार्यक्रम में याद जरुर करती है जो पिछले साल दुनिया से रुखसत हो गए लेकिन इस बार ग्रैमी वालों का रुख कुछ और ही था. चार बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन को लेकर यह तय था कि अवॉर्ड्स में उनके लिए ट्रिब्यूट होगा लेकिन ग्रैमी वालों ने उन्हें याद करना ही उचित नहीं समझा. रविवार को 67 वें ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरीना में आयोजित किए गए इस अवॉर्ड फंक्शन में बियांसे को कंट्री म्यूजिक कैटेगरी में और माइली साइरस को बेस्ट कंट्री डुओ/ ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी मिला.

भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन को भी बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैट एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता. इस सबके बीच भी जाकिर हुसैन के फैंस मान रहे थे कि अलग से ट्रिब्यूट न भी दें तो कम से कम उन्हें मेंशन तो किया ही जाएगा लेकिन आश्चर्य यह कि ग्रैमी वालों ने पिछले साल दुनिया छोड़ने वाले संगीत के धुरंधरों में जाकिर हुसैन का नाम तक लेना उचित नहीं समझा.