August 6, 2025
Latest News

Smriti Irani ने पूछा जीजाजी की नजर है, क्या करेंगे राहुल?

अमेठी से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की तरफ सवाल उछाला है कि अब अमेठी पर जीजाजी की नजर है तो राहुल क्या करेंगे? पिछले चुनावों में राहुल को स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी से हरा दिया था और यदि राहुल ने वायनाड से भी चुनाव नहीं लड़ा होता तो वे सांसद ही नहीं बन पाते, इस बार रॉबर्ट वाड्रा बार बार कह रहे हें कि वे भी चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं और उनकी भी पहली पसंद अमेठी ही है हालांकि वे यह भी कह चुके हें कि यदि उन्हें हरियाणा से लड़ने को कहा जाएगा तो भी उन्हें दिक्कत नहीं होगी. कांग्रेस ने अपने परिवार के पास रहने वाली दोनों सीटों, रायबरेली और अमेठी से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं और माना रहा है कि ये दोनों सीटें परिवार अपने पास ही रखना पसंद करेगा. इसी को लेकर स्मृति ईरानी ने यह तंज कसा है. इस बात की भी पूरी संभावना है कि राहुल इस बार भी दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे लेकिन रॉबर्ट वाड्रा के टिकट पााने की इच्छा जता देने के बाद मामला थोड़ा पेचीदा हो गया है. स्मृति ने इस बात पर भी चुटकी ली कि इस सीट पर चुनाव को पूरा एक महीना भी नहीं रह गया है और कांग्रेस प्रत्याशी ही घोषित करने में डर रही है. इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा कह चुके हैं कि अमेठी के लोग मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी से नाराज हैं और यदि वीहां के लोग चाहें तो मैं उनका प्रतिनिधित्व करने को तैयार हूं.