Pakistan की संसद वाली मस्जिद से सांसदों के जूते चोरी
पाकिस्तान की संसद में चोर नेता तो हमेशा रहे हैं लेकिन अब इन्हें मजा चख्ससने वाले ऐसे चोर भी पाकिस्तानी संसद तक पहुंच बना चुके हैं कि सांसदों के ही जूते गायब कर डालें. पाकिस्तान की संसद परिसर में भी एक मस्जिद बनी हुई है जहां सांसद नमाज के लिए जाते हैं. पिछले जुमे की नमाज के लिए जब कई सांसद, पत्रकार और स्टाफ वाले नमाज के बाद मस्जिद से बाहर आए तो उनके जूते गायब थे. एक दो नहीं बल्कि पूरे 20 सांसदों के जूते गायब थे और पत्रकारों व स्टाफ वाली तो गिनती ही नहीं. काफी देर की खोज खबर के बाद भी जब जूते चप्पल नहीं मले तो सांसद मस्जिद से सांसद तक नंगे पैर ही पहुंचे. नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. दरअसल नमाज के वक्त संसद में मौजूद सुरक्षा अधिकारी भी अपनी पोजिशन छोड़कर नमाज पढ़ने चले गए थे और इसी का चोरों ने फायदा उठा लिया. स्पीकर के आदेश के बाद जॉइंट सेक्रेटरी ने जांच का काम हाथ में ले लिया है और पुलिस अपने स्तर पर अलग जांच कर ही रही है.