August 2, 2025
देश दुनिया

Yamuna जल में जहर मिलाने वाले बयान पर केजरीवाल फंसे

हरियाणा के मुख्यमंत्री ही नहीं दिल्ली जल बोर्ड ने भी आरोपों को झूठा बताया

एक तरफ तो INDI गठबंधन के घटक यानी कांग्रेस और आप दिल्ली में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं वहीं केजरीवाल ने हरियाणा से जहरीला पानी छोड़ने की बात कहकर एक नया मोर्चा खोल दिया है. हालांकि खुद आम आदमी पार्टी के अधीन आने वाले दिल्ली जल बोर्ड ने केजरीवाल को झूठा करार दे दिया है. दरअसल केजरीवाल ने कहा था कि हरियाणा ने दिल्ली आने वाले पानी को जहरीला बना दिया था और इससे नरसंहार हो सकता था लेकिन दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि केजरीवाल का बयान से तथ्यों से परे और भ्रामक है.

दिल्ली जल बोर्ड की मुखिया शिल्पा शिंदे ने एक बयान जारी कर केजरीवाल के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उनके बयान तथ्यात्मक रूप से गलत, निराधार और भ्रामक हैं. जल बोर्ड पानी की गुणवत्ता की नियमित निगरानी करता है. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि ऐसे फिजूल आरोपों से दिल्ली वासियों में डर पैदा होता है. जल बोर्ड का कहना है कि सर्दी खासतौर पर अक्टूबर से फरवरी में यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ती है. अमोनिया का स्तर वजीराबाद नहर में जल्द घटने की संभावना है जो कि पहले भी लम्बे समय से होता है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे केजरीवाल के खिलाफ मानहानि मुकदमा करेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि वे केजरीवाल की चुनाव आयोग से शिकायत के साथ मानहानि का मुकदमा भी करेंगे.