July 11, 2025
Film

Kareena का बयान सैफ से अलग, नैनी ने और अलग बताई कहानी

नौकरानी की आवाज पर भागे सैफ या जहांगीर की? करीना कहां थीं?

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर संशय की हालत यह हो गई है कि मियां बीबी के ही बयान एक जैसे नहीं मिल पा रहे हैं. करीना ने अपने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि जहांगीर के कमरे से आवाज आई तो अकेले सैफ उस कमरे की तरफ दौड़े थे जहां हमलवर से उनका सामना हुआ लेकिन अब ठीक होने के बाद सैफ ने जो बयान दिए है उसमें उन्होंने बताया है कि जहांगीर के कमरे की तरफ हम दोनों यानी सैफ और करीना एक साथ दौड़े थे.

इस सबमें केयरटेकर के बयान भी काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उसी ने सबसे पहले हमलावर को देखा था लेकिन उसके बयान भी इन दोनों से कुछ अलग हैं. दूसरी तरफ जिसे पुलिस ने हमलावर बताया है उसके पिता ने साफ कहा है कि हमारे बेटे को फंसा दिया गया है. चूंकि हमलावर बांग्लादेशी है इसलिए अब वहां की सरकार से भी इस बारे में बात की जा रही है लेकिन पुलिस की थ्योरी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं और उतने ही सवाल इन पांच दिनों में मीडिया द्वारा की गई तथ्यरहित रिपोर्टिंग पर भी उठ रहे हैं. जिस अंदाज में मीडिया ने खबर फैलाई थी कि सैफ की रीढ़ में ढाई इंच तक का घाव हुआ है और कई गहरे जख्मों के चलते उनका छह घंटे ऑपरेशन चला, वो सारी बातें अब झूठ का पुलिंदा साबित हो रही हैं. पांचवें दिन सैफ लगभग नाचते हुए अपने घर वापस पहुंचे तो ऐसा कुछ भी गंभीर नजर नहीं आया जैसा कि पांच दिनों में रिपोर्टिंग के दौरान बताया गया था.