July 14, 2025
Latest News

Israel-Iran के बीच तनाव युद्ध की सीमा तक पहुंचा

इजराइल और ईरान के बीच का पिछले लंबगे समय से चला आ रहा तनाव अब युद्ध की सीमा तक जा पहुंचा है और अमेरिका का दावा है कि ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें इजराइल की तरफ मोड़ रखी हैं, दूसरी तरफ इजराइल ने साफ कहा है कि यदि ईरान ऐसी कोई हिमाकत करता है तो उसे ऐसा अंजाम भुगतना होगा जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी. इस पूरे तनाव चवाले माहौल में सबसे ज्यादा सक्रियता अमेरिका ही दिखा रहा है और उसने क्षेत्र में युद्धपोत भी भेज दिए हैं. इजराइल का गाजा से जुड़ा मामला भी अब गंभीर होता जा रहा है क्योंकि ईद के ही दिन इजराइल के हमले में हमास के मुखिया के तीनों बेटों की मृत्यु हो गई है. इजराइल से दुश्मनी निकालने की ताक में बैठे कई देश भी इस नाजुक मौके पर अपनी रणनीति बना रहे हैं लेकिन इजराइल का कहना हे कि वह चौतरफा दबाव का सामना करने में भी सक्ष है और यदि ईरान कुछ ज्यादती करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब देना भी जानता है. इस बीच भारत ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वे ईरान और इजराइल दोनों ही जगह जानें से बचें. एयर इंडिया की लंदन वाली फ्लाइट भी अब ईरान के हवाई क्षेत्र से भेजे जाने के बजाए लंबी दूरी तय कर भेजी जा रही है.