July 13, 2025
और भी

Sydney Australia के मॉल में छह लोगों की हत्या

सिडनी के बॉन्डी के मॉल में तब अफरातफरी मच गई जब एक चाकूबाज ने पांच लोगों को तो मार ही डाला जबकि दर्जनों दूसरों को घायल कर दिया. इस घटना ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को दहला दिया है क्योंकि जिस निमर्म तरीके से ये हत्याएं हुई हैं वह काफी वीभत्स है. इस चाकूबाज को कोई रोकने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था क्योंकि वह पहले ही पूरे मॉल में काफी खून बहा चुका था, ऐसे में राकेश सांगा नाम के एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने हिम्मत दिखाई और उन्होंने उस व्यक्ति का सामना किया. पुलिस को भी इससे काफी मदद मिली और आखिर उस व्यक्ति पर पुलिस ने गोलियां चलाई, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावर मारा गया या नहीं लेकिन माना यही जा रहा है कि वह अब जीवित नहीं है. पुलिस ने अब तक इस महले में पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.