July 13, 2025
विदेश

Bakersfield में भारतीय अमेरिकी महिला ने धमकी दी, 2 मिलियन का जुर्माना

अमेरिका के बेकर्सफील्ड की मेयर काउंसिल उस समय चकित रह गई जब सभा में मौजूद रिद्धी पटेल ने फिलिस्तीन के पक्ष में बोलना शुरु किया और फिर मेयर के साथ काउंसिल वालों को गालियां देना शुरु कर दिया. रिद्धी इतने पर भी नहीं रुकीं और आखिर में वो सभी को जान से मारने की धमकी भी देने लगीं. इस बात पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और जब कोर्ट में उन्हें पहुंचाया गया तो उन पर 2 मिलियन का जुर्माना लगाते हुए ऐसी धाराएं लगाई गई हैं जिनमें दस साल तक की जेल हो सकती है. इस के तुरंत बाद हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस घटना पर अपनपा पक्ष रखा और रिद्धी द्वारा अपने भाषण में चैत्र नवरात्रि और गांधी के जिक्र पर भी आपत्ति जताई. दरअसल रिद्धी का रवैया लंबे समय से घनघेर हिंदू विरोधी रहा है लेकिन कल बोलते हुए उन्होंने जानबूझकर नवरात्रि वगैरह का जिक्र किया. उधर रिद्धी के बयान से उस फिलिस्तीन समर्थक ग्रुप ने भी किनारा कर लिया है जिसके प्रभाव में रिद्धी ने मेयर इन काउंसिल के सदस्यों को मारे जाने की धमकी दी. फिलिस्तीन समर्थक यूनाइटेड लिबरेशन फंट ने कहा है कि वे रिद्धी के भड़काने वाले अंदाज और बयान का समर्थन नहीं करते क्योंकि यह हमारी कार्यशैली से मेल नहीं खाता.