Global Parties को बुलाया भारत का चुनाव देखने
भारत के चुनवों को लेकर कुछ देश जब कहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए तो इस बात का असर दूर तक पड़ता है, इसी के मद्देनजर सरकार ने दुनिया भर की 25 राजनीतिक पार्टियों को निमंत्रण दिया है कि वे आएं और भारत के लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया चुनाव को करीब से देखें. जिन्हें इस प्रक्रिया को देखने बुलाया गया है उनमें ब्रिटेन की दोनों प्रमुख पार्टियों, कंजर्वेटिव और लेबर भी शामिल हैं और बांगलादेश की अवामी लीग भी है. सरकार का मानना है कि यदि विदेश से आए ये दल चुनाव प्रक्रिया देखते हैं तो इस बात की संभावना कम होगी कि वे भारत के लोकतंत्र पर प्रश्न उठाने वालों के जाल में फंसें क्योंकि तब वे किसी के के कहने पर विश्वास करने से ज्यादा खुद के देखे हुए पर भरोसा कर सकेंगे. पिछले दिनों जर्मनी ने भी भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे और अब यहां की भी दोनों प्रमुख पार्टियों क्रिश्चियन डेमाेक्रेट्स और सोशल डेमोक्रेट्स को भी भारत आकर चुनाव देखने को कहा गया है