July 27, 2025
Latest News

Raj Thackrey की पार्टी से जाने लगे पदाधिकारी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे को मजबूत कैडर की पार्टी माना जाता है क्योंकि राज ठाकरे ने सभी पदाधिकारियों को बहुत चुन चुन कर रखा है लेकिन गुड़ी पड़वा पर उन्होंने जैसे ही घोषणा की कि वे मोदी जी के नेतृत्व वाले गठबंधन को समर्थन देंगे और महाराष्ट्र में उनकी पार्टी भाजपा, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार धड़े वाली एनसीपी की महायुति के साथ जुड़ेगी वैसे ही कई पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी. जिन्होंने अपने पद और पार्टी से बाहर जाने की इच्छा जताई है उनका तर्क है कि 2019 में राज ठाकरे पीएम मोदी की नीतियों की जमकर बुराई करते थे और अब उन्हीं की तारीफ करते नहीं थकते हैं. ऐसे में पार्टी के आम कार्यकतर्जा के लिए काफी मुश्किल होता है कि वह मतदाताओं को जाकर क्या कहे. मनसे के एक महासचिव कीर्ति कुमार शिंदे का कहना है कि राज ठाकरे ने जिनकी नीतियों को खूब बुरा भला कहा अब उन्हीं के लिए प्रचार करने जाना हमारे लिए संभव नहीं होगा.