Elon Musk 22 अप्रैल को भारत आएंगे, टेस्ला के आने की राह खोलेंगे
सोशल मीढडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) और प्रमुख ऑटोमोबाइन कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क 22 अप्रैल से भारत दौरे पर होंगे. टेस्ला को अब तक भारत में आने के लिए बाधाओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन मस्क के इस दौरे के बाद इसकी राहें आसान होने की संभावना है और यह भी बअताया जा रहा है कि रिलायंस के साथ भी टेस्ला जुड़ सकती है जिससे भारत में ईवी की दुनया एकदम बदल जाने की संभावना बन सकती है. मस्क ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि वे प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं आक्ैर इस मुलकात को लेकर खासे उत्साहित हैं. हाालांकि मस्क के भारत आने को लेकर राजनीतिक कवायदें भी याुरु हो गई हैं क्योंकि विपक्षी पार्टियों का मानना है कि यदि मस्क कोई बड़ी घोषणा कर देते हैं तो इसका असर चुनावों पर पड़ सकता है और उन्हें लुभाने के लिए राज्यों के बीच जिस तरह होड़ है उसमें भी राजनीतिक समीकरण देखे जा सकते हैं. टेस्ला को भारतीय बाजार से काफी उम्मीदें हैं लेकिन सरकार और कंपनी की शर्ताें में मेल न बैठ पाने के चलते इसकी भारत में इंट्री रुकी हुई थी जो मस्क के दौरे से सुलझने की उम्मीद है.